छात्रों का शानदार प्रदर्शन: कविता से लेकर निबंध तक हर क्षेत्र में बाजी मारी
वाराणसी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जगतपुर पीजी कॉलेज में महाविद्यालयी स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बलदेव पीजी कॉलेज के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कविता लेखन में शुभम प्रकाश ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नंदनी पटेल ने निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। गायन में खुशबू जैसवार ने द्वितीय स्थान पाया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में धीरज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, एकल नाटक में स्वाति सिंह ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख रूप से समन्वयक डॉ. अनामिका दुबे, उप समन्वयक लोकेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ. सुमन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल प्रतियोगिता का स्तर ऊंचा किया, बल्कि राष्ट्रीय एकता के संदेश को भी फैलाया।