करंट की चपेट में आने से किसान की मौत: खेत में लगे थे बिजली के तार, बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के निदौरा उदयपुर गांव में खेत में जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आकर पोल्हावन पटेल (62) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक निदौरा उदयपुर निवासी थे।
पुत्र का आरोप
मृतक के पुत्र दीप नारायण पटेल का कहना है कि उन्होंने कई बार एक शख्स को बिजली के तार हटाने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस कर रही जांच
दीप नारायण की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।