अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

कार और ऑटो की जोरदार टक्कर: चार लोग जख्मी, चालक की हालत गंभीर

वाराणसी: बड़ागांव थाना थाना क्षेत्र के कविरामपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे एक कार और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक दिनेश (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के अनुसार, दिनेश मिश्रा अपनी ऑटो में दो सवारियों, सुधा सिंह और श्यामनारायण सिंह, के साथ कनियर, नारायणपुर जा रहा था।

इसी दौरान जंसा में सीएनजी भरवाने जा रही बाबतपुर से आ रही वैगन आर कार ने कविरामपुर गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई।

टक्कर के बाद आस-पास के लोगों और स्थानीय पुलिस की मदद से चालक दिनेश को ऑटो से बाहर निकाला गया। उसे पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सवारियों को भी चोटें आई हैं।

घायलों को बाबतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑटो चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में कार चालक बल्लू को भी सिर और हाथ में चोट आई है। वह रासुलहां के एक डॉक्टर की गाड़ी चलाता है।

Related posts