धर्म-कर्म वाराणसी 

Ganesh Chaturthi 2024 : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में गणेश चतुर्थी का भव्य पूजन

Varanasi : भारत के सभी त्योहारों में गणेश महोत्सव बहुत ही खास होता है। वैसे तो हर महीने की चतुर्थी तिथि को गणेश जी की पूजा की जाती है। लेकिन, भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी बहुत ही खास मानी जाती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी को मनाया जाता है। इसी के तहत शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान पूर्वक गणेश चतुर्थी का पूजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं, काशीवासियों, न्यास के सदस्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय, अन्य न्यास अधिकारियों और कार्मिकों ने भाग लिया।

शिवपुराण के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति गणेश जी की अवतरण तिथि होती है। सनातन शास्त्रों के अनुसार इसी दिन रिद्धि सिद्धि के दाता, विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का अवतरण हुआ था।

गणेश जी को समस्त देवताओं में प्रथम पूज्य देव कहा गया है। श्री गणेश जी सुख समृद्धि दाता भी हैं। इनकी कृपा से परिवार पर आने वाले संकट और विध्न दूर हो जाते हैं। पं. श्रीकांत मिश्र द्वारा सहयोगी अर्चक एवं शास्त्री गण के साथ पूजन किया गया।

Related posts