धर्म-कर्म वाराणसी 

गायत्री परिवार: गुरुमाता भगवती देवी का जन्मदिन मनाया गया, विविध कार्यक्रमों का आयोजन

वाराणसी: गायत्री शक्तिपीठ, दानुपुर में वंदनीया गुरुमाता भगवती देवी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई धार्मिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और पौधारोपण प्रमुख थे।

युवा प्रकोष्ठ, सोना तालाब के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य अनिलेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराया। कार्यक्रम संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता ने सपत्नीक गुरुमाता और गायत्री माता की आरती की। इसके साथ ही, स्वर्गीय कान्ति गुप्ता की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में 108 पौधों का वितरण किया गया।

चांदपुर के युवा प्रकोष्ठ द्वारा वंदनीया गुरुमाता का जन्मदिन दीप महायज्ञ के माध्यम से मनाया गया, जिसमें 124 दीप प्रज्ज्वलित किए गए।

इस आयोजन में पंडित गंगाधर उपाध्याय, सत्य प्रकाश गुप्ता, बेचू लाल, घनश्याम राम, हरिशंकर मौर्या सहित कई अन्य प्रमुख लोग और सैकड़ों गायत्री साधक शामिल हुए।

Related posts