वाराणसी शिक्षा 

विद्यापीठ में हुआ भव्य सम्मान समारोह: डॉ. सुनील विश्वकर्मा बने ललितकला अकादमी के अध्यक्ष

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. सुनील विश्वकर्मा को ललितकला अकादमी, संस्कृति विभाग, लखनऊ का अध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें ललितकला अकादमी द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का वादा करते हैं।

समारोह के दौरान उन्होंने कहा, “नाट्यकला और ललितकला एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। हम प्रयागराज महाकुंभ के आगामी आयोजनों में नाट्यकला और ललितकला के कार्यक्रमों को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे।”

नाट्यकला अनुभाग की प्रमुख, डॉ. शुभ्रा वर्मा ने डॉ. सुनील विश्वकर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से विभाग के सभी शिक्षकों और छात्रों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी उनके साथ मिलकर अकादमी की गरिमा को बनाए रखने के लिए तत्पर हैं।

इस दौरान डॉ. सुनील विश्वकर्मा का अंगवस्त्र और मिठाई देकर सम्मान किया गया। डॉ. लियाकत अली ने अपनी कविता और मुक्तक के माध्यम से डॉ. विश्वकर्मा का अभिनंदन किया, जिसमें उन्होंने मऊ और कोपागंज की धरती से निकली प्रतिभा का जिक्र किया।

समारोह में बंगाली टोला इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ संस्कार भारती अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व आईआईटी प्रोफेसर अरुण कुमार जैन और नाट्यकला अनुभाग के कई अन्य छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. विश्वकर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related posts