नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: BHU की लड़कियों का शानदार प्रदर्शन
वाराणसी: 12 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 35वें नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में बीएचयू की कई लड़कियों ने अपने-अपने खेलों में उल्लेखनीय स्थान हासिल किया, जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हुआ।
प्रमुख प्रदर्शन
- खुशी पटेल ने अंडर-16 कैटेगरी में पेंटाथलान में पहला स्थान और 80 मीटर बाधा दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- गुंजन यादव ने अंडर-18 कैटेगरी में हाई जंप में दूसरा स्थान हासिल किया।
- रिचा यादव ने अंडर-18 में हेप्ताथलान में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इन सफलताओं के लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दी गईं। पुरस्कार वितरण समारोह में नीरज सिंह भी उपस्थित रहीं। ये सभी खिलाड़ी कोच संजीव श्रीवास्तव की देखरेख में कड़ी मेहनत कर रही हैं, जिनका योगदान उनके प्रशिक्षण में अहम रहा है।
सम्मान समारोह के दौरान CRPF 95 बटालियन के PRO प्रवीण सिंह, विभा सिंह, वार्डन प्रेमशिला यादव आदि ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय गर्वित महसूस कर रहा है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है।