सिंधी समाज के गुरुओं का सम्मान किया गया: जन सम्मान समारोह आयोजित, एकता, अखंडता की दी गई मिसाल
विक्की मध्यानी
वाराणसी: सिंधी सेंट्रल पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष हासानंद बदलानी के नेतृत्व में रविवार की रात लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बनारस के विभिन्न क्षेत्रों के मुखिया, पंचायत सदस्य, और गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में सिंधी समाज के गुरुओं का सम्मान किया गया, जहां मुखियाओं द्वारा गुरुओं को पाखर पहनाया गया। इसके अलावा, सभी वार्डों के मुखियाओं को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष हासानंद बदलानी ने अपने संबोधन में कहा कि सिंधी समाज में 60 वर्षों से चली आ रही परंपराओं के आधार पर वरिष्ठ मुखिया का चयन होता है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, “हमारे समाज के कमजोर तबके को रोजगार, कन्याओं के विवाह और शिक्षा के लिए मदद देने का संकल्प लिया गया है, और इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा।”
कार्यक्रम का संचालन त्रिलोकी रुपानी और रवि सेहता ने किया। दिलीप तुलसयानी ने समाज में हो रही गतिविधियों पर जोर देते हुए निराला नगर के झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के वित्तीय प्रबंधन में अनियमितताओं का जिक्र किया और कहा कि इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस आयोजन में ललित सर्राफ, प्रकाश लखमानी, विजय वाधवानी, नीरज बदलानी, अजय लखमानी, अजय लोकवानी, दिनेश चंदानी, संजू मध्यानी, चंदन बिजलानी, मनोज झूमरानी, रतन राजवानी, राकेश सादेजा, राहुल नागवानी समेत अन्य गणमान्य सिंधीजन उपस्थित रहे और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।