पुलिस की मान लेता तो नहीं मरता : दसवीं के छात्र की गंगा में डूबने से मौत, Jharkhand से आया था
Varanasi के अस्सी घाट पर रविवार को नहाते समय झारखंड का रहने वाला दसवीं का छात्र बॉबी (18) गंगा में समा गया। डूब कर उसकी मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा से बाहर निकलवा कर उसे BHU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
कहा जा रहा है कि जल पुलिस ने बॉबी को बैरिकेडिंग के अंदर ही नहाने को कहा था लेकिन उसने कहा कि साहनी का बेटा हूं, मैं नहीं डूबने वाला। अस्सी घाट पर वह तीन चार लोगों के साथ नहा रहा था। उसे गहरे पानी में जाता देख जल पुलिस की टीम पहुंची।
दो बहनों में अकेला था
बताया कि बैरिकेडिंग के अंदर ही नहाएं। उसे समझा कर पुलिस टीम आगे बढ़ी ही थी कि साथ नहा रहे लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। पता चला कि बॉबी डूब गया। बॉबी के पिता सरवन खेती करते हैं। वह दो बहनों में अकेला था। लोगों का कहना था कि अगर जल पुलिस की चेतावनी को उसने हल्के में नहीं लिया होता तो उसकी मौत नहीं होती।