जनरल स्टोर संचालक के घर लाखों की चोरी : चोरों के हाथ कैश सहित ये गहने लगे, पुलिस तहरीर लेकर लौट गई
Neeraj Singh
Varanasi के कतवारुपुर गांव में छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने 10 हजार रुपये सहित लाखों के गहने पर किया हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पाकर जंसा पुलिस, डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंची।
जांच के बाद पुलिस मकान मालिक से तहरीर लेकर लौट गई। वाराणसी-भदोही मार्ग पर स्थित कतवारुपुर गांव में अनिल गुप्ता का मकान है। मकान के अगले हिस्से में जनरल स्टोर है। चोर रात में घर के पीछे से छत पर चढ़कर घर में घुस गए।
ये गहने ले गए चोर
कमरों को खंगाल कर आलमारी में रखा 10 हजार कैश, 5 मंगलसूत्र, 4 जोड़ी कान की बाली, 4 अंगूठी, 2 लाकेट, 5 जोड़ी पायल, सोने की नथिया, चांदी की मेहंदी, 2 चांदी की करधनी, 6 जोड़ी बिछिया सहित जनरल स्टोर का सामान चुरा लिया।