पुलिस चौकी में हाईवोल्टेज ड्रामा: बातचीत के बीच युवक ने बरसाए लात-घूंसे, दोनों पक्षों का चालान
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: खजुरी पुलिस चौकी (मिर्जामुराद) में मंगलवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर पुलिसकर्मियों की आंखें भी खुली रह गईं। बातचीत के दौरान एक युवक अचानक अपने विपक्षी पर टूट पड़ा और चौकी के भीतर ही लात-घूंसे बरसाने लगा। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों का चालान किया।
विवाद में नया मोड़
घटना मिर्जामुराद के छोटी खजुरी गांव की है, जहां अनिल कुमार यादव और कृष्ण कुमार यादव के बीच वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। अनिल कुमार अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रहे थे, तभी कृष्ण कुमार वहां पहुंचे और निर्माण रोकने की कोशिश की। विवाद इतना बढ़ा कि कृष्ण कुमार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया।
दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए
दोनों पक्षों को खजुरी पुलिस चौकी लाया गया, जहां चौकी प्रभारी अनिकेत श्रीवास्तव की मौजूदगी में बातचीत हो रही थी। सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी अचानक कृष्ण कुमार का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने बिना किसी चेतावनी के अनिल पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मी स्थिति को समझ पाते, इससे पहले ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया।
लंबे समय से जमीनी विवाद
चौकी प्रभारी अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया, “दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद है। बात इस हद तक बढ़ गई कि एक पक्ष ने पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट शुरू कर दी। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों का चालान किया और मामले को शांत किया।”
पुलिस की सख्ती
इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद चौकी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस की सख्ती ने जल्द ही मामले को नियंत्रण में कर लिया।