वाराणसी में ईद मिलादुन्नबी का कदीमी जुलूस: रात भर गूंजे ‘सरकार की आमद मरहबा’, अंजुमनों ने पढ़ी नबी की शान में नात
वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भव्य कदीमी जुलूस का आयोजन किया गया। रविवार रात से लेकर सोमवार अलसुबह तक पूरे शहर में “सरकार की आमद मरहबा” के नारे गूंजते रहे। यह जुलूस हड़हा सराय मैदान से शुरू हुआ और नया चौक, छत्तातला, चौक, दालमंडी होते हुए सुबह 6 बजे बेनियाबाग स्थित कटरा बंशीधर पर समाप्त हुआ।
जुलूस की शानदार सजावट और धार्मिक उल्लास
रात 10 बजे शुरू हुए जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग नबी की शान में नातिया कलाम पेश करते रहे। जुलूस के मार्ग में बने 28 डाइज पर 60 अंजुमनों द्वारा 15-15 मिनट तक नात पेश की गई। इस भव्य आयोजन की तैयारी पिछले दस दिनों से की जा रही थी। शहर की मस्जिदों, मजारों, और मरकजों को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया था, जो इस धार्मिक उत्सव का एक प्रमुख आकर्षण बना।
‘जश्ने चिरागा’ और समुदाय की सहभागिता
11 रबिलअव्वल की रात को वाराणसी के विभिन्न इलाकों जैसे नई सड़क, मदनपुरा, बजरडीहा, अर्दली बाजार, कोयला बाजार, दोषीपुरा, और जैतपुरा में ‘जश्ने चिरागा’ मनाया गया। इन इलाकों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गए और नबी की शान में नातिया कलाम गाए गए।
समापन और पुरस्कार वितरण
बारावफात के इस पवित्र आयोजन का समापन 12 रबिलअव्वल को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे बच्चों ने भी नातिया कलाम प्रस्तुत किए, जिससे उत्सव की रौनक और बढ़ गई। इस जश्न के दौरान सभी समुदायों को निमंत्रित किया गया था, और शहर भर में धार्मिक उल्लास का माहौल देखा गया।