अपराध पूर्वांचल वाराणसी 

विशेश्वरगंज में खुलेआम चल रहा लाटरी जुआ: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, मजदूरों की जेबें खाली कर रहा लालच

वाराणसी: कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज स्थित बड़ा नंबर पांच में इन दिनों खुलेआम मोबाइल के जरिए ऑनलाइन लाटरी का जुआ धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।

मंगलवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवक चबुतरे पर बैठकर लाटरी का नंबर लिखता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में जुआ खेलने वालों की भीड़ भी साफ नजर आ रही है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह जगह कोतवाली थाने से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है, फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, जुए के कारण उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है और जुए के फड़ पर मनबढ़ और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जुटते रहते हैं, जिससे व्यापारी भय के साये में जी रहे हैं।

मजदूरों की कमाई पर लाटरी का डाका

विशेश्वरगंज की किराना मंडी में काम करने वाले मजदूर दिनभर ट्राली और ऑटो चलाकर चंद रुपये कमाते हैं। वह लाटरी के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। 11 रुपये की लाटरी में 100 रुपये जीतने का लालच मजदूरों की जेबें खाली कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस लाटरी के खेल में मैदागिन इलाके के कई चेहरे शामिल हैं।

Related posts