अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी सबसे अलग 

वाराणसी कमिश्नरेट: कई थाना प्रभारियों कार्यक्षेत्र में तब्दीली, इन थानेदारों को फील्ड से हटाया गया

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार की रात कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में तब्दीली की। सारनाथ थाने का चार्ज होल्ड कर रहे इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता इस बार भी सस्पेंड होकर वापस लौटे हैं। चोलापुर थाने का चार्ज संभालने वाले दरोगा ईश्वर दयाल दुबे भी पिछली बार की तरह इस बार भी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं।

जारी गस्ती के मुताबिक, चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रहे संजय कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक सिगरा, पुलिस लाइन में पड़े इंस्पेक्टर गोपाल जी कुशवाहा को चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक, सिगरा थाने के SSI विवेक त्रिपाठी को सारनाथ थानाध्यक्ष, निरीक्षक अतुल कुमार सिंह को प्रभारी डायल 112 से प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव बनाया गया है।

सुधीर त्रिपाठी अब इंस्पेक्टर क्राइम

हाल ही में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने नाटी इमली चौकी इंचार्ज रहे सुधीर कुमार त्रिपाठी को इंस्पेक्टर क्राइम बनाकर रोहनिया थाने पर भेजा गया है। साइबर क्राइम थाने के निरीक्षक राकेश कुमार गौतम चोलापुर थाने का चार्ज हॉल करेंगे।

बड़ागांव वाले अजय पांडेय भी हटाए गए

सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक रहे परमहंस गुप्ता सस्पेंड कर दिए गए हैं। थानाध्यक्ष बड़ागांव रहे अजय कुमार पांडेय भी पुलिस लाइन भेजे गए हैं। ईश्वर दयाल दुबे को भी लाइन में आमद करने के निर्देश दिए गए हैं।

एक दीवान भी सस्पेंड

ऐसे ही चोलापुर थाने पर तैनात दीवान नीरज राय को डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने किया सस्पेंड कर दिया है। दीवान नीरज राय पर बिजली विभाग के JE पंकज चौहान के साथ मारपीट करने का आरोप है।

Related posts