अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

कुएं में गिरकर अधेड़ की मौत: NDRF और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, तीन घंटे की मस्कत बाद निकली लाश

अभिषेक त्रिपाठी

मिर्जामुराद, वाराणसी: लच्छापुर गांव में बुधवार को राजेश पटेल (52) की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। राजेश समरसेबल मशीन की मरम्मत के लिए कुएं में उतरे थे और रस्सी के सहारे बाहर आ रहे थे। अचानक उन्हें चक्कर आ गया। रस्सी छूटते ही वह गहरे कुएं में जा गिरे।

घटना के बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, लेकिन कोई भी गहरे कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं कर पाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अजयराज वर्मा और एसआई साबिर खान मौके पर पहुंचे। NDRF और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

इसी बीच, गांव के शिवशंकर पटेल ने हिम्मत दिखाते हुए रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर राजेश के शव को बाहर निकालने में मदद की। शिवशंकर ने शव को रस्सी से बांधकर ऊपर खींचा। तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

शव बाहर आते ही मृतक की पत्नी माला देवी, मां नौरंगी देवी और छोटे पुत्र विमल ने शव से लिपटकर रोना शुरू कर दिया। राजेश अपने पिता का इकलौता पुत्र था और खेती के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उनके दो बेटे हैं, निर्मल दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है और विमल घर पर ही शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

शिवशंकर की दिलेरी की पूरे गांव में सराहना हो रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts