NDRF की टीम पहुंची: पहाड़िया तालाब में डूबने से युवक की मौत, 23 मई को हुई थी शादी
वाराणसी: पहाड़िया चौराहे के पास स्थित तालाब में सोमवार को 24 वर्षीय युवक परमानंद पटेल की डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम को बुलाया और युवक की तलाश शुरू की। पता चलने पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची।
परमानंद पटेल पुत्र शीतला प्रसाद पटेल, रमरेपुर, लालपुर पांडेयपुर का रहने वाला था। उसकी शादी हाल ही में 23 मई को हुई थी। परिवार में वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था, और उसकी पान की दुकान थी।
हादसे की खबर सुनकर तालाब के पास भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल थे।