लापरवाही बनी दुर्घटना की वजह: स्कूली वाहन पलटा, बाल-बाल बचे छात्र, लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला
वाराणसी: प्रयागपुर नोनौटी बस्ती के पास मंगलवार की सुबह एक स्कूल वाहन चालक की लापरवाही के कारण सड़क किनारे धान के खेत में पलट गया।
वाहन में बैठे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वाहन में कुल छह बच्चे सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं।
सूचना पर बड़ागांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन को बाहर निकालकर विद्यालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार, शाश्वत पब्लिक स्कूल, पुआरी खुर्द की मैजिक वैन कक्षा 1 से 5 तक के छह बच्चों को उनके घरों से स्कूल ले जा रही थी।
अचानक चालक की लापरवाही के कारण वाहन पलट गया। वाहन में कृष्णा प्रजापति, युवराज चौहान, नैसी चौहान, रौनक और आशीष नाम के विद्यार्थी सवार थे।
सौभाग्य से कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने बच्चों और उनके परिजनों को बेहद चिंतित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।