अब मिर्जामुराद में जानवर का हमला: दो युवक और एक मवेशी घायल, गांव में दहशत
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी। मिर्जामुराद के बंशीपुर गांव में सोमवार रात एक अज्ञात जानवर के हमले से दो युवक और एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम देर रात तक जांच में जुटी रही।
घटना का विवरण
बंशीपुर गांव (राजपुर) निवासी कैलाश यादव के घर के बाहर रात्रि के समय तीन जंगली जानवर अचानक पहुंचे और उनके दरवाजे पर बंधे मवेशी पर हमला कर दिया। भैंस के बंधे बछड़े को काटते हुए जानवरों की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। कैलाश यादव के भतीजे ने जैसे ही जानवर को देखा, उस पर हमला हो गया। जानवर ने उसके दाहिने हाथ को काटने के साथ-साथ शरीर पर कई जगह पंजों से वार किया। इसके बाद जानवर वहां से भाग निकला और पास के बिमौरी गांव में अनिल नामक युवक पर भी हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर जानवर को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन हमलावर जानवर को नहीं पकड़ सके। खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव और करधना चौकी प्रभारी रोहित दुबे ने ग्रामीणों के साथ मिलकर देर रात तक टॉर्च की मदद से इलाके की तलाशी ली, लेकिन जानवर नहीं मिला।
वन विभाग की जांच
मंगलवार को वन विभाग के डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और जानवर की तलाश शुरू की। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हमला संभवतः एक पागल सियार द्वारा किया गया है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।