अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

भास्करा तालाब से तीर्थयात्रियों का बैग और मोबाइल चोरी: 12 घंटे के अंदर खेल कर गया कर चोर, पुलिस चेक कर रही सीसीटीवी फुटेज

पंकज मिश्रा

रोहनिया, वाराणसी: केसरीपुर स्थित भास्करा तालाब पर रात में विश्राम के लिए रुके मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों का 1 लाख 60 हजार रुपये से भरा बैग और एक मोबाइल चोरी हो गया। तीर्थयात्रियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन चोरी हुए सामान का पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने रोहनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुमरिया सागर, मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्री टूरिस्ट बस से गया, बिहार जा रहे थे। रास्ते में भास्करा तालाब, केसरीपुर पर रात के विश्राम के लिए रुके थे। रात का खाना खाने के बाद सभी यात्री अलग-अलग स्थानों पर सोने चले गए। एजेंट देवकरन पटेल ने बताया कि देर रात रात करीब दो से ढाई बजे के बीच, जब सभी सो रहे थे, एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। सोमवार की सुबह जब यात्री उठे, तो पाया कि उनका काले रंग का बैग गायब है, जिसमें 1 लाख 60 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था।

काफी खोजबीन के बाद भी जब बैग नहीं मिला, तो तीर्थयात्री रोहनिया थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। भास्करा तालाब स्थित मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यात्रियों के संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related posts