पौधरोपण की शपथ दिलाई: PM Modi के स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता और जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम
वाराणसी: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत वाराणसी में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें दर्शनार्थियों को स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 95 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।
नगर निगम की ओर से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम ने इस अभियान में हिस्सा लिया। सीआरपीएफ 95 बटालियन के निरीक्षक परविंदर कुमार और प्रवीण सिंह की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन सृजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा किया गया, जिसमें गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने अध्यक्षता की।
उन्होंने सभी को स्वच्छता, जल संरक्षण और पौधरोपण की शपथ दिलाई। इसके साथ ही मां गंगा के 84 घाटों, सार्वजनिक स्थलों और पार्कों को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया गया। इंस्पेक्टर वी. आनंद ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।