स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया
वाराणसी, मिर्जामुराद : गौर गांव स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने कविता प्रतियोगिता और पेपर ड्रेस कंपटीशन जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर हिंदी दिवस को और भी विशेष बना दिया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
- कविता प्रतियोगिता में खुशबू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, छमा सिंह दूसरे और आँचल मौर्या तीसरे स्थान पर रहीं।
- वहीं पेपर ड्रेस कंपटीशन में पूजा चौहान प्रथम, काजल द्वितीय और आँचल चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।
सम्मान समारोह: महाविद्यालय के प्रबंधक और भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने सभी विजेताओं को मेडल, पेन और चॉकलेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने हिंदी के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसका सम्मान करना और दैनिक जीवन में इसका अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
उपस्थित गणमान्य: इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. रीना गुप्ता सहित कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।