पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार: डेढ़ लाख के गहने बरामद
वाराणसी: फूलपुर पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग डेढ़ लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को दबेथुआ और थरी गांव तथा 5 अक्टूबर को पिंडरा और उसराशहीद गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनके संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इससे पहले, पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों – सूरज यादव उर्फ लल्लू और महेंद्र मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिंदा मोड़ के पास से वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से चांदी के 7 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी मीना-बिछिया, सोने के 3 जोड़ी झुमके, 2 मंगलसूत्र लॉकेट सहित अन्य आभूषण बरामद हुए।
पूछताछ में चन्दन ने खुलासा किया कि उसका भांजा राज सोनी उर्फ रजत, सूरज यादव और महेंद्र मौर्या के साथ मिलकर चोरी करता था। उन्होंने 5 अगस्त को फूलपुर के दो घरों में चोरी की थी और आभूषण चन्दन को बेचने के लिए दे दिए थे। इसके बाद, 7 सितंबर को राज सोनी और उसके साथियों ने फिर से फूलपुर में दो घरों में चोरी की थी, जिनके आभूषण भी चन्दन को बेचने के लिए दिए गए थे।
चन्दन ने बताया कि कुछ आभूषण उसने राह चलते लोगों को बेच दिए, जिनकी पहचान संभव नहीं है। बरामद आभूषण वह बनारस में बेचने जा रहा था, जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया।