अपराध ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म वाराणसी 

पुलिस आयुक्त का डोमरी दौरा: शिव महापुराण कथा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन पर सख्त निर्देश

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रामनगर गंगा तट पर स्थित डोमरी के सतुआ बाबा आश्रम में चल रही शिव महापुराण कथा का दौरा कर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन स्थल, यातायात, और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिए।

मुख्य बिंदु

  1. नदी मार्ग पर सख्ती:
    पुलिस ने गंगा नदी में श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने वाली नावों की जांच की। बिना लाइफ जैकेट या क्षमता से अधिक सवारियां ले जाने वाले नाव चालकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया। श्रद्धालुओं से निर्धारित किराया वसूलने की सख्त हिदायत दी गई।
  2. यातायात नियंत्रण:
    राजघाट पुल, पड़ाव और भदऊं चुंगी पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, और वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने का आदेश दिया गया।
  3. श्रद्धालुओं की सुरक्षा:
    कथा स्थल पर पुलिस ने रस्से लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। महिला चेन चोर गिरोहों की निगरानी के लिए अनाउंसमेंट के जरिए अलर्ट किया जाएगा।
  4. आपातकालीन व्यवस्थाएं:
    आयोजन स्थल पर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए। आयोजकों से समन्वय कर वालंटियर्स की मदद ली जाएगी।
  5. मित्रवत व्यवहार पर जोर:
    पुलिस को श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण और मित्रवत व्यवहार करने की हिदायत दी गई।

पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति

पुलिस आयुक्त के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस. चन्नप्पा, काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी चौधरी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts