अपराध पूर्वांचल वाराणसी 

पुलिस की लापरवाही ने चोरी की वारदात को जन्म दिया: इंडियन ऑयल से रिटायर्ड कर्मी के यहां पहुंचे चोर, सामान और कैश ले गए

वाराणसी, शिवपुर: क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद शिवपुर पुलिस की लापरवाही ने थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को जन्म दिया।

इंडियन ऑयल से रिटायर्ड कर्मचारी रविशंकर यादव के घर में गुरुवार की रात चोरों ने दीवार फांदकर कीमती सामान और कैश पर हाथ साफ कर दिया।

दरवाजा खुला छोड़ दिया था

रविशंकर यादव के पुत्र अजय यादव ने बताया कि उनके पिता रात 1.30 बजे तक सोए हुए थे और गर्मी से बचने के लिए कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुसते ही कवर्ड में रखे 35 हजार रुपये नगद, जन्मदिन पर बड़े पुत्र संजय यादव द्वारा उपहार में दी गई 65 हजार रुपये की कीमती घड़ी, मोबाइल और बाइक की चाभी चुरा ली।

सतर्कता पर सवालिया निशान

शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे रविशंकर की बड़ी पुत्री ने बिखरा हुआ सामान देखा और सबको जगाया। इसके बाद अजय यादव ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, और पीड़ित रविशंकर यादव ने शिवपुर पुलिस को घटना के बारे में तहरीर दी। इस घटना ने पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

Related posts