देव दीपावली की तैयारी जोरों पर: पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, अतिक्रमण हटाने और सुगम दर्शन के दिए सख्त निर्देश
वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आगामी देव दीपावली के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, चेकिंग-फ्रिस्किंग, श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन, लाइन व्यवस्था, और भीड़ प्रबंधन के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण, जिनमें पुलिस उपायुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त अमित श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।
यातायात अभियान की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, देव दीपावली को ध्यान में रखते हुए पूरे कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ से अस्थायी अतिक्रमण हटाने, बेतरतीब पार्क किए गए वाहनों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों, और तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत की गई प्रमुख कार्रवाई
- यातायात बाधक अतिक्रमण हटाए गए।
- अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।
- क्रेन की मदद से अवैध स्थानों पर खड़े वाहन उठाए गए।
- नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाए गए।
- यातायात नियमों के उल्लंघन में वाहनों का चालान हुआ।
- निर्धारित रूट से हटकर चलने वाले ई-रिक्शा और ऑटो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
पुलिस प्रशासन का यह प्रयास है कि देव दीपावली के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।