वाराणसी 

MLA की पहल से जाम और व्यापार ठप होने की समस्या सुलझी: व्यापारियों को बड़ी राहत, बस संचालन की अनुमति

वाराणसी: राजघाट क्षेत्र के व्यापारियों की बड़ी समस्या आखिरकार हल हो गई है। पिछले कुछ समय से जाम की समस्या के चलते प्रशासन ने कज़्ज़ाकपुरा के आगे बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी, जिससे राजघाट और आस-पास के व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया था। यात्रियों की कमी के कारण होटलों, रेस्टोरेंट्स और अन्य व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा था।

इस समस्या को लेकर व्यापारी कई दिनों से संघर्षरत थे और आखिरकार गुरुवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के हस्तक्षेप से इस समस्या का समाधान निकला। दर्जनों व्यापारियों ने विधायक से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई, जिसके बाद विधायक ने तुरंत पुलिस कमिश्नर से बात की और रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक बस संचालन की अनुमति दिला दी।

व्यापारियों ने जताया आभार

राजघाट क्षेत्र के व्यापारियों ने इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया और विधायक नीलकंठ तिवारी का आभार व्यक्त किया। इस फैसले से न केवल जाम की समस्या हल हो गई, बल्कि व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।

राजघाट क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में कई विकास कार्य हुए हैं। नमो घाट एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है, और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए भी यात्री इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बस संचालन बंद होने से स्थानीय व्यापारियों को बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब, बसों के पुनः संचालन से यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी और व्यापार वापस पटरी पर आ सकेगा।

Related posts