रेवी ने फिर बढ़ाया काशी का मान : नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशि में प्रथम स्थान झटका, रेलवे की ओर से खेली प्रतियोगिता
Varanasi : रेवी पाल ने एक बार फिर काशी का नाम रोशन किया है। 63वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में रेवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप कंटेरवा स्टेडियम बेंगलुरु कर्नाटक में हो रहा है।
यह प्रतियोगिता 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक बेंगलुरु में आयोजित है। इसमें 3000 मी स्टेपलचेज में रेवी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रेवी पाल ने यह प्रतियोगिता रेलवे की तरफ से खेली है। इसी प्रतियोगिता में रेवी पाल ने 5000 मीटर रेस में पांचवा स्थान प्राप्त किया। 3000 मी स्टेप परचेज रेस में रेवी पाल ने 10.20.28 सेंकेड का समय लिया।
रेवी वर्तमान में भारतीय खेल कार्यक्रम बालिका विस्तार शाखा बीएचयू के कोच संजीव कुमार श्रीवास्तव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। मेडल प्राप्त करने पर कोच संजीव कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशिक्षक दिनेश जायसवाल, गुलाब चन्द श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आदि ने उनकी मां से मिलकर बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। CRPF 95 बटालियन के PRO प्रवीण सिंह और विभा सिंह का इसमें प्रशंसनीय सहयोग है।