वाराणसी शिक्षा 

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन: बच्चों के मॉडल्स ने जीता दिल

बड़ागांव, वाराणसी: गांगकला क्षेत्र स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कक्षा तीन से कक्षा बारह तक के बच्चों ने अद्भुत मॉडल, डिवाइस और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से उपस्थित अतिथियों को चकित कर दिया।

बच्चों ने जल संरक्षण, रक्त परिसंचरण तंत्र, हृदय स्पंदन, केनाइन गन, हाइड्रो पावर प्लांट, रूमिनेशन विधि के माध्यम से पाचन तंत्र, इलेक्ट्रिक करंट का परिवर्तन, जल शुद्धिकरण, कार्बन चक्र, चंद्रयान-3 जैसे नए और दिलचस्प मॉडल प्रस्तुत किए।

विद्यालय की छात्राओं ने अपने अतिथियों नागेश्वर सिंह, राजकुमार तिवारी, विकास दत्त मिश्रा, चंद्रप्रकाश सिंह, विजय शंकर चौबे और अरुण पाठक का तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैयालाल पटेल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा को निभाया। सभी अतिथिगण बच्चों के मॉडल्स से प्रभावित हुए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

इस आयोजन में विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts