शिव महापुराण कथा: डोमरी में गंगा घाट तक चला स्वच्छता अभियान: 4-5 लाख भक्तों के जुटने की संभावना
वाराणसी के डोमरी में 20 नवंबर से शुरू होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कथा प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) के सानिध्य में सात दिनों तक चलेगी। इस आयोजन से पहले गंगा घाट से संत सतुआ बाबा आश्रम तक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सृजन सामाजिक विकास न्यास, सीआरपीएफ और नगर निगम ने सहयोग किया।
गंगा घाट पर सफाई का संदेश
डोमरी गंगा घाट पर चलाए गए स्वच्छता अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के साथ ही लोगों को जागरूक करना था। इस दौरान दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की गई कि गंगा को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा, “गंगा मां को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। गंदगी न फैलाएं और कचरे को कूड़ेदान में डालें।”
मुख्य अतिथि और अधिकारियों की भागीदारी
स्वच्छता अभियान में सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन के कमांडेंट आर.एस. बालापुरकर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पूज्य संत सतुआ बाबा ने भी स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। गंगा रेती पर बने रास्ते और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को देखते हुए हेलीपैड और सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया गया।
शिव महापुराण कथा की भव्य तैयारियां
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इस आयोजन में शिव महिमा का बखान करेंगे। कथा में 4-5 लाख भक्तों के शामिल होने की संभावना है। क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख सहभागिता
- मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा
- पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल
- अपर पुलिस उपायुक्त काशी नीतू सिंह
- सीआरपीएफ कमांडेंट आर.एस. बालापुरकर
- सृजन सामाजिक विकास न्यास अनिल कुमार सिंह, प्रियांशु सिंह, सौरभ सिंह पटेल
- नगर निगम टीम अपर्णा बाजपेई (इंस्पेक्टर)
सफाई अभियान बना प्रेरणा
संत सतुआ बाबा और सृजन सामाजिक विकास न्यास की यह पहल गंगा और उसके आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश देती है। आयोजन समिति ने लोगों से “स्वच्छता ही सेवा है” के संदेश को अपनाने की अपील की।
इस बीच आयोजन समिति के संजय केशरी, संदीप केशरी और नीरज केशरी भी व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं।