बेटे ने बाप पर चलाई गोली: बीच-बचाव में पड़ोसी युवक जख्मी, हमलावर फरार
वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में जमीन के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। सोमवार शाम करीब 7 बजे पिता-पुत्र के बीच हुई मामूली कहासुनी अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई। ईश्वर यादव नामक युवक ने अपने पिता हीरा यादव पर गोली चला दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए रितेश यादव उर्फ नेता (22) को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब ईश्वर यादव और उसके पिता हीरा यादव के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि ईश्वर ने तमंचा निकालकर पिता पर गोली चला दी। पास में खड़े पड़ोसियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक फायरिंग हो चुकी थी। रितेश यादव को गोली लग गई। गोली उसके बाएं कंधे में लगी और आर-पार हो गई।
घायल रितेश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल, गोली चलाने वाला ईश्वर यादव फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।