अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में सख्त कदम: वाराणसी में 125 ई-रिक्शा और आटो सीज, अभियान जारी

वाराणसी शहर को स्वच्छ, सुंदर और जाम मुक्त बनाने के लिए काशी जोन में चलाए जा रहे ई-रिक्शा प्रबंधन योजना के तहत बुधवार को एक व्यापक अभियान चलाया गया। यह कदम यातायात व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से उठाया गया है, जिसमें 10 सितंबर से ई-रिक्शा के रूट निर्धारण के कार्य में तेजी लाई गई है।

वाराणसी में अब तक कुल 4852 से अधिक ई-रिक्शा वाहन मालिकों और चालकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें कलर कोड और बार कोड स्टीकर भी लगाए गए हैं। यह स्टीकर निःशुल्क वितरित किए गए हैं, जिससे सभी चालक उत्साह से इसमें भाग ले रहे हैं।

हालांकि, आज के अभियान में पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन में ऐसे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिन पर बार कोड कलर युक्त स्टीकर नहीं लगा था। इसके साथ ही, बिना परमिट के चल रहे आटो रिक्शा के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए। यातायात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों की टीम ने 80 ई-रिक्शा और आटो रिक्शा को सीज कर दिया, तथा उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

इस अभियान के अंतर्गत, आज यातायात पुलिस ने कुल 35 ई-रिक्शा सीज किए और 77 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त, 45 आटो रिक्शा सीज किए गए और 83 के खिलाफ चालान किया गया। पुलिस थानों की टीम ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिसके फलस्वरूप 90 ई-रिक्शा और 113 आटो रिक्शा का चालान किया गया।

यातायात पुलिस और थानों की पुलिस के संयुक्त प्रयासों से कुल 125 ई-रिक्शा और आटो रिक्शा को सीज किया गया और 261 ई-रिक्शा तथा 244 आटो रिक्शा के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। यह सख्त प्रवर्तन कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी, ताकि वाराणसी की यातायात व्यवस्था को और भी सुगम बनाया जा सके।

Related posts