‘स्वच्छ भारत’ मिशन: CRPF, NDRF और सृजन सामाजिक विकास न्यास ने निभाई अहम भूमिका
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर वाराणसी में स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस स्वच्छता अभियान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में सीआरपीएफ 95 बटालियन, एनडीआरएफ, और सृजन सामाजिक विकास न्यास ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, मेयर अशोक कुमार तिवारी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम, और नगर आयुक्त भी शामिल हुए। अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और इस मुहिम में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की।
अभियान के दौरान, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, और एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन संतोष सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वच्छता अभियान की रैली एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज तक आयोजित की गई, जहां नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त के साथ ज्वाइंट कमिश्नर कृष्ण चंद्र का विशेष सहयोग रहा। प्रवीण सिंह ने 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ अपनी उपस्थिति से अभियान को समर्थन दिया।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ मिशन के प्रति जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जो देश में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी पहल है।