स्वच्छता पखवाड़ा: इंडिया टूरिज्म वाराणसी का विशेष स्वच्छता अभियान, पर्यटन छात्रों और पेशेवरों ने की भागीदारी
वाराणसी: स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भारत पर्यटन (इंडिया टूरिज्म) वाराणसी द्वारा आज एक व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का हिस्सा था। इस आयोजन में बीएचयू (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के टूरिज्म विभाग के छात्र-छात्राओं और पेशेवर पर्यटन कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लक्ष्मीबाई जन्मस्थल से हेरिटेज वॉक तक चला अभियान
कार्यक्रम की शुरुआत महारानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थल से हुई, जहां सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इसके बाद हेरिटेज वॉक के दौरान उन्होंने वाराणसी के ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। यह वॉक लोलार्क कुंड पर आकर समाप्त हुई, जहां सफाई का विशेष अभियान चलाया गया।
स्वच्छता और पर्यटन के महत्व पर जोर
बीएचयू टूरिज्म विभाग से डॉ. प्रवीण सिंह राणा और इंक्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर एसोसिएशन (IITFA) के यूपी चैप्टर के कोषाध्यक्ष अंकित सिंह मौर्या ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अंकित सिंह मौर्य ने छात्रों और पर्यटन कर्मियों को स्वच्छता के महत्व और पर्यटकों को स्वच्छ और सुंदर काशी का अनुभव कैसे प्रदान किया जा सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा की।
प्रमुख लोगों की भागीदारी
इस स्वच्छता अभियान में आईटीएफए के जिला अध्यक्ष करन सिंह, कृष्णानंद पांडेय, संजीव मेहरोत्रा, अनीश मौर्य, मयंक केसवानी, रूपम श्रीवास्तव, कावेरी कुशवाहा और राजू भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया। इन सभी ने मिलकर स्वच्छता के संदेश को और मजबूत करने का काम किया।
आभार और समापन
कार्यक्रम का समापन पर्यटन सूचना अधिकारी अनिल सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी भागीदारों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और इस तरह के अभियानों को जारी रखने पर जोर दिया।