अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

पल्सर सवार बदमाशों का आतंक: हार्डवेयर व्यवसायी से चेन लूट, विरोध करने पर किया लहूलुहान

पंकज मिश्रा

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत खनाव बाजार में बुधवार सुबह लगभग 8 बजे पल्सर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक हार्डवेयर व्यवसायी पर हमला कर उनकी चेन लूट ली।

घटना उस समय हुई जब व्यवसायी बृजपाल गुप्ता अपने घर के सामने कुर्सी पर बैठे थे। बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन खींच ली।

विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर बृजपाल गुप्ता को लहूलुहान कर दिया और चुनार की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पाते ही रोहनिया थाना पुलिस के साथ-साथ एसीपी और डीसीपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

घायल व्यवसायी भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता के बड़े भाई बताए जा रहे हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में दहशत का माहौल है।

Related posts