ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

पल्सर गैंग का आतंक: युवक से झपट्टा मारकर मोबाइल ले गए, पुलिस चेक कर रही सीसी फुटेज

अभिषेक त्रिपाठी

वाराणसी, मिर्जामुराद: सोमवार की रात को मिर्जामुराद के मुबारकपुर (बेनीपुर) गांव की सब्जी मंडी के पास एक सनसनीखेज घटना हुई। स्थानीय निवासी निक्की गुप्ता साइकिल से मोबाइल पर बात करते हुए दुकान की ओर जा रहे थे।

अचानक पीछे से आए पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल झपट लिया। बदमाश घटना को अंजाम देकर साधु कुटिया (खजुरी) की ओर फरार हो गए।

युवक के चिल्लाने पर आस-पास के लोग सतर्क हुए, लेकिन तब तक पल्सर सवार बदमाश गायब हो चुके थे। निक्की गुप्ता ने तुरंत घटना की सूचना खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव को दी।

चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किए और रास्ते पर लगे कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गए, ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।

इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस ने कहा है कि इन लुटेरों को पकड़ने के लिए सघन जांच की जा रही है।

Related posts