इस जगह चोरों का आतंक: कबाड़ कारोबारी के घर सहित दो घरों में लाखों की चोरी
बड़ागांव, वाराणसी: थाना क्षेत्र के धरमनपुर गाँव में बीती रात चोरों ने कबाड़ी व्यापारी अजय कुमार गुप्ता के घर सहित दो अन्य घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोर व्यापारी के घर के सामने लगे समरसेबल के पंप के पाइप के सहारे दूसरे तल्ले तक पहुंचकर दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने घर में रखे सारे बक्से खोलकर लाखों रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चुराए।
कबाड़ी व्यापारी अजय गुप्ता ने बताया कि वह बीती रात अत्यधिक कार्य के कारण अपने परिवार के साथ कर्मी गांव स्थित अपनी कबाड़ की दुकान पर सो गए थे। सुबह जब उन्होंने अपने बेटे किशन को घर भेजा, तो बेटे ने उन्हें चोरी की जानकारी दी।
अजय गुप्ता ने बताया कि उनकी अलमारी में पांच लाख तीस हजार रुपये नकद रखे थे, वहीं बिस्तर के नीचे 23,500 रुपये और अन्य कीमती आभूषण जैसे सोने के हार, अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी के गहने, पायल और झुमके भी चोरी हुए।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर मामले के साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने कबाड़ व्यापारी के घर के सामने ओम प्रकाश पांडेय के मकान की दीवार से चढ़कर घर का ताला तोड़ा और वहां से चोरी की। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच जारी रखी है।