अपराध पूर्वांचल वाराणसी 

Road Accident में बाइक सवार की मौत : घर का इकलौता था मरने वाला युवक, 2010 में इसी तरह बड़े भाई की भी गई है जान

Jeeva Tiwari

Varanasi : Road Accident में रोहित कुमार गौंड (22) नामक बाइक सवार की मौत हो गई। वह घर का इकलौता था। कुछ साल पहले सड़क हादसे में उसके बड़े भाई की भी मौत हो गई है। रोहित की मौत के बाद परिवार के लोग बेसुध हैं।

पता चलने पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा लेकिन तब तक देर हो गई थी। मरने वाला युवक भोरकला, मनकईयां का रहने वाला था। वह सोमवार की सुबह बाइक से घर लौट रहा था। बाइक और एक सिपाही की स्कूटी की टक्कर में उसकी मौत हो गयी।

परिवार के लोगों ने बताया कि रोहित रविवाक की रात रोहनिया के जगतपुर स्थित दूध की फैक्ट्री से काम कर सुबह घर लौट रहा था। वापस लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया।

लालपुर चट्टी के पास डायल 112 में तैनात सिपाही पंकज मौर्या की स्कूटी से रोहित की बाइक टकरा गई। वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने रोहित को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वह दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई की सन 2010 में सड़क हादसे में मौत हो गई है। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। दुर्घटना केलबाद मां निर्मला और बहन रेनू सहित अन्य परिजन बेसुध थे। परिवार के लोगों का कहना था कि डायल 112 में तैनात सिपाही ने स्कूटी से टक्कर के बाद रोहित को उठाकर अस्पताल पहुंचाना भी मुनासिब नहीं समझा।

आरोप है, दुर्घटना के समय सिपाही गलत दिशा से आ रहा था। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा का कहना था कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts