अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा: लूट के मामले में थी तलाश, इस जगह से हुई गिरफ्तारी

वाराणसी, मिर्जामुराद: मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी और लूट के मामले में फरार चल रहे वांछित बदमाश अभिषेक उर्फ निखिल सिंह को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर मेंहदीगंज अंडरपास के पास घेराबंदी कर इस अपराधी को दबोचा गया।

अभियुक्त ने 2023 में हरपुर रखौना रिंग रोड के पास एक ट्रक चालक से 10 हजार रुपये की लूट की थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से लूट के 1250 रुपये बरामद हुए हैं। थानाप्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ खजुरी चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव, एसआई महेंद्र सरोज, हेड कांस्टेबल गोविंद कुमार निषाद, कांस्टेबल रामाश्रय सरोज, रत्नेश राय और हरिराम शुक्ला मौजूद रहे।

Related posts