रामनगर की ऐतिहासिक रामलीला का आगाज आज: रावण जन्म और रामावतार से उठेगा दुनिया के सबसे अनोखे रंगमंच का पर्दा
वाराणसी: रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ आज होने जा रहा है, जहां धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
यह प्रतिष्ठित लीला पूरे एक माह तक चलेगी, जिसमें न केवल देश के कोने-कोने से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होंगे।
मंगलवार शाम 5 बजे रामबाग लीला स्थल पर रावण जन्म और रामावतार की भविष्यवाणी के साथ ही इस ऐतिहासिक रंगमंच का पर्दा उठेगा।
कुतुलुपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर के सामने स्थित रामबाग पोखरा क्षीर सागर के रूप में सजकर भक्तों का स्वागत करेगा।
शेष शैय्या पर विराजमान श्रीहरि की भव्य झांकी का दर्शन कर लोग आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सोमवार को लीला की तैयारियों के तहत पोखरे में नावों को उतारा गया और रथों के पहियों की मरम्मत की गई।
साधु-संतों ने अपने मठ-मंदिरों में डेरा डाल लिया है, और भक्त नेमियों ने रात्रि विश्राम के बाद इस ऐतिहासिक रामलीला के आगाज का बेसब्री से इंतजार शुरू कर दिया है।