सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम के बीच विसर्जन: गाजे-बाजे संग विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: गौर गांव (बंगलाचट्टी) स्थित शिव शक्ति युवा क्लब दुर्गा पूजा समिति और मिर्जामुराद (पुरानी बाजार) के नव बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का सोमवार को शम्मो माता मंदिर के पास नहर में विसर्जन संपन्न हुआ।
पूजा पंडाल से लेकर शम्मो माता मंदिर तक, भक्तजन गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए पहुंचे। महिलाएं और पुरुष देवी गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए, जबकि कई श्रद्धालुओं की आंखों में मां की विदाई के दौरान आंसू छलक पड़े।
इस विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसीपी (राजातालाब) अजय श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा और उनकी टीम पूरे मार्ग पर गश्त करते रहे। मां दुर्गा की विदाई के बाद शम्मो माता मंदिर पर प्रसाद के रूप में ग्रामीणों को पूड़ी, सब्जी और बुनिया वितरित की गई।
दुर्गा पूजा को शांति और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए शिव शक्ति युवा क्लब दुर्गा पूजा समिति ने मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा और एसआई रामचंद्र यादव व मधुसूदन त्रिपाठी को चुनरी बांधकर सम्मानित किया।
यह सम्मान कमेटी के महामंत्री और पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव पवन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता ‘डब्लू’, अध्यक्ष मनोज बिंद, उपाध्यक्ष राजन सोनकर, व्यवस्थापक मनोज कुमार सोनकर और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भागीदारी और उत्साह देखने को मिला, जिससे आयोजन की गरिमा और भव्यता और बढ़ गई।