बंद मकानों में चोरों का धावा : लाखों का माल पार, कैश भी ले गए, इस तरह हुईं दोनों घटनाएं
Varanasi : शिवपुर और चोलापुर क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। चोरों ने दोनों मकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल पार किया है।
शिवपुर में चोरी
शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में डॉ. नारायण सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए नगद और सोने के कीमती आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोलापुर में चोरी
चोलापुर क्षेत्र के नेहिया गांव में एक बंद मकान में चोरी हुई है। मकान मालिक केशव प्रसाद सिंह मुंबई में रहते हैं और गांव में अपना मकान बना कर रखे हैं। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल पार किया है, जिसमें एक लाख बीस हजार रुपये कैश भी शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों घटनाओं में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। चोलापुर वाली घटना में फॉरेंसिक टीम ने भी स्थल निरीक्षण किया है।