चोरी करके इस जगह खपाते थे माल : तीन अभियुक्त और एक अभियुक्ता की गिरफ्तारी, इन चीजों की बरामदगी
Varanasi : भेलूपुर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन अभियुक्त और एक अभियुक्ता शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई कीमती संपत्ति और दो स्कूटी भी बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अंकित उर्फ कोमल उर्फ ओंकार सोनकर, गोपाल विश्वकर्मा, और हितेश कुमार साहू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में घरों में चोरी करते थे और चोरी की गई संपत्ति को मिर्जापुर में बेच देते थे।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई संपत्ति में सोने और चांदी के आभूषण, नगदी और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग पहले भी कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं और इनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।