अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

छत्तीसगढ़ के पर्यटक को डूबने से बचाया: वाराणसी के इस घाट की घटना

वाराणसी: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से अपने परिवार के साथ वाराणसी घूमने आए अजय कुमार राय शनिवार की सुबह दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगे।

इस घटना के दौरान वहां मौजूद जल पुलिस के सिपाहियों कुमार गौरव और रवि मौर्या ने समय पर कार्रवाई करते हुए तुरंत गंगा में छलांग लगाई और अजय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

अजय के परिवार ने जल पुलिस के सिपाहियों को धन्यवाद देते हुए उनकी तत्परता और बहादुरी की सराहना की। परिवार का कहना था कि अगर जल पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दशाश्वमेध घाट पर इस समय बांस की बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई है, जिससे पर्यटकों को घाट के किनारे सुरक्षा का अभाव है।

साथ ही घाट की सीढ़ियों पर काई जमने से लोग अक्सर फिसल जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

Related posts