वाराणसी में तीन जगहों पर चोरी: लाखों का सामान और मवेशी ले गए चोर, पुलिस जांच में लगी
वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर चोरी की तीन बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लाखों रुपए के सामान और मवेशियों की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कैंट थाना क्षेत्र: पांडेयपुर-लालपुर रोड पर स्थित डॉ. संकटा प्रसाद गुप्ता के क्लीनिक से चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया। शनिवार सुबह जब उनके बेटे अतुल कुमार गुप्ता ने करीब 8.30 बजे क्लीनिक खोला तो उन्होंने दरवाजा टूटा हुआ पाया।
शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। अतुल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैंट इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। अतुल के अनुसार, चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया है। सीसीटीवी फुटेज में सुबह 3:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति क्लीनिक के आस-पास घूमते हुए दिखाई दिया है।
शिवपुर थाना क्षेत्र: शुक्रवार को दिनदहाड़े शांति विहार अपार्टमेंट में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के वक्त वशिष्ठ श्रवण सिंह और उनकी पत्नी किसी आवश्यक कार्य से चंदौली गए हुए थे। जब वे दोपहर 2 बजे लौटे, तो मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया और अंदर का सामान बिखरा हुआ था।
चोर सोने की दो अंगूठी, एक चेन और चांदी की पांच जोड़ी पायल ले गए, जिनकी कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल की जांच की। वशिष्ठ ने बताया कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा कई महीनों से खराब है, जबकि सोसाइटी मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने पैसा लिया जाता है।
बड़ागांव थाना क्षेत्र: धनेसरी (सिंहापुर) गांव में बीती रात पशुपालक राजकुमार पटेल की झोपड़ी में बंधे पांच बकरे, दो बकरियां और उनके दो छोटे बच्चे चोरी हो गए। राजकुमार ने सुबह उठकर देखा तो सभी मवेशी गायब थे।
चोरी किए गए मवेशियों की कुल कीमत लगभग 1.4 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस सभी घटनाओं की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।