वाराणसी: अस्सी घाट पर हादसा होते-होते बचा, पर्यटक की जान बचाई
वाराणसी: सुबह अस्सी घाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। कर्नाटक के बैंगलुरु से काशी आए वेंकटेश (55) गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर तैनात जल पुलिस के दीवान संतोष कुमार, पास में मौजूद मल्लाह तिलक मांझी व संदीप मांझी ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और डूब रहे पर्यटक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
इस साहसिक कार्रवाई से वेंकटेश की जान बच गई और घाट पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।