सावधानी बरतने की जरूरत: साइबर ठगों ने महिला पुलिसकर्मी समेत तीन को ठगा, इतने लाख रुपये उड़ाए
वाराणसी: साइबर ठगों ने महिला पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों को अपना शिकार बना कर कुल 67 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने साइबर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। साइबर पुलिस ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना
सुंदरपुर के रुद्रा टावर निवासी गुलाब लाल श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया कि उन्हें एक वाट्सएप कॉल के माध्यम से बताया गया कि उनका आधार कार्ड फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है और मलेशिया में अवैध सामग्री भेजी जा रही है। ठगों ने पहले सीबीआई का डर दिखाया और फिर केस खत्म करने के नाम पर 57 लाख रुपये ऐंठ लिए। गुलाब लाल ने बताया कि डर के कारण उन्होंने 13 सितंबर को तीन बार में 15-15 लाख रुपये और चौथी बार 12 लाख रुपये चेक के माध्यम से भेजे।
दूसरी घटना
सारनाथ के ग्राम कल्यानपुर निवासी अरविंद सिंह को पार्ट टाइम जॉब का भरोसा देकर साइबर ठगों ने उनके बैंक एकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर ली और 7 लाख 3 हजार 714 रुपये चुरा लिए। अरविंद ने बताया कि 22 अगस्त को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम अकाउंट से एक संदेश आया, जिससे उन्होंने एक अकाउंट बनवाया। इसके बाद 26 अगस्त को ठगों ने धोखे से उनके खाते में पैसे जमा करवा लिए।
तीसरी घटना
वाराणसी पुलिस लाइन में रह रही महिला हेड कांस्टेबल गीता सिंह के साथ भी ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला हुआ। गीता सिंह ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल के जरिए सूचित किया गया कि उनकी पेंशन ट्रेजरी से सेट हो गई है। कॉलर ने उन्हें एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक पर क्लिक करके स्टेटस चेक करें। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 10 लाख रुपये कट गए।
पुलिस गहराई से कर रही जांच
साइबर पुलिस इन घटनाओं की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर ठग किसी को भी निशाना बना सकते हैं। लिहाजा, सावधानी बरतने की जरूरत है।