अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

57 प्रमुख चौराहों पर लगेगा टाइमर युक्त ट्रैफिक सिग्नल: VNS में यातायात सुधार की दिशा में बड़ा कदम, CP, DM की मीटिंग में ये फैसले

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में गुरुवार को यातायात व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की प्रमुख यातायात समस्याओं को सुलझाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

  • मंडुआडीह और भीखारीपुर चौराहों का चौड़ीकरण: मंडुआडीह चौराहे के विस्तारीकरण और भीखारीपुर चौराहे के चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, रथयात्रा से गुरुबाग और लक्सा थाना तक के मार्गों को चौड़ा करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
  • कैंट रेलवे स्टेशन और अन्य मुख्य मार्गों की समस्या: कैंट रेलवे स्टेशन के सामने दोनों तरफ की सड़क को जाम मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
  • बस अड्डों और बसों के संचालन पर निर्णय: रोडवेज और प्राइवेट बस अड्डों को शहर से बाहर करने की योजना बनाई गई है। बस चालकों को रूट डायवर्जन के नियमों का पालन कराने, अनुबंधित बसों को सड़क पर खड़े न होने देने और डीजल बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर भी जोर दिया गया।
  • ट्रैफिक सिग्नल का सुधार: शहर के 57 प्रमुख चौराहों पर टाइमर युक्त ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
  • अतिक्रमण और पैचिंग वर्क: जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को रथयात्रा-गुरुबाग-लक्सा मार्ग और मलदहिया से लहुरावीर तक के एस्टिमेट तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने के रोड का अतिक्रमण हटाने और पैचिंग वर्क कराने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, और एडीएम सिटी आलोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था से संबंधित सभी कार्यों की फोटो ली जाए ताकि कार्य की प्रगति को ट्रैक किया जा सके।

Related posts