अपराध वाराणसी 

वाराणसी: जंसा पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों के खिलाफ की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

नीरज सिंह

वाराणसी, सेवापुरी: जंसा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तीन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की है। जिन तीन अपराधियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें शंभू नाथ उर्फ छोटू, राजकुमार उर्फ राजा कुमार, और शशिभान उर्फ टिंकू शामिल हैं। ये तीनों अभियुक्त जौनपुर जिले के अलग-अलग थानों से जुड़े कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे।

पहला अभियुक्त शंभू नाथ उर्फ छोटू, चहरपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर का निवासी है। दूसरा अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा कुमार, जियरामपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर का निवासी है। तीसरा अभियुक्त शशिभान उर्फ टिंकू, खजुराहट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर का निवासी है।

इनके खिलाफ जौनपुर, वाराणसी और आसपास के अन्य जिलों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें टप्पेबाजी, चोरी, और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि ये अपराधी गैंग चलाने और अवैध तरीके से अर्जित धन से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

Related posts