वाराणसी: ओवरब्रिज पर हादसा, अनियंत्रित बाइक सवार की मौत
पंकज मिश्रा
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत बैरवन रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
शाम करीब 6 बजे रामापुर कछवा, मिर्जापुर निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार अपनी बाइक से अखरी की ओर से राजातालाब की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस और एंबुलेंस की तत्परता
हादसे की सूचना पर मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायल अजय कुमार को हाईवे एंबुलेंस की मदद से बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। डॉक्टरों ने गंभीर चोटों के चलते अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।
सड़क की खराब हालत बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, बैरवन रेलवे ओवरब्रिज पर सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सड़क पर गड्ढे और उभरी हुई सतह हादसे का प्रमुख कारण बने। बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण अजय कुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी जान चली गई।
मांग उठी सड़क सुधार की
स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत को लेकर नाराजगी जताई और प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।