धर्म-कर्म वाराणसी 

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने संस्कृत विद्यालयों को वाद्य यंत्र किए प्रदान

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत महाविद्यालयों और माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वाद्य यंत्र प्रदान किए गए।

गुरुवार को न्यास परिषद के अनुमोदन के बाद श्री हनुमान संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौकाघाट, और रानी पद्मावती तारा योगतंत्र आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, इंद्रपुर, शिवपुर को वाद्य यंत्रों का एक सेट (हारमोनियम, ढोलक, तबला, मंजीरा, ढपली) सौंपा गया।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिक्षा के संरक्षण और प्रोत्साहन के प्रति निरंतर प्रयासरत है और इस पहल के जरिए विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को एक नई दिशा देने का प्रयास किया गया है।

Related posts